देवरिया

मुक्त व्यापार समझौता लागू का विरोध करने तथा स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कराने समेत नौ सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने सोमवार को सुभाष चौक से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी को सौंपा। प्रदर्शनकारी राज्य कौंसिल सदस्य आनंद प्रकाश चौरसिया, जिला यक्ष कमला यादव, जिला मंत्री सदानंद चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष रामजी चौहान के नेतृत्व में सुभाष चौक से सिविल लाइन रोड पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कचहरी चौराहा पहुंचे। जहां प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि किसानों को खरीफ फसल का मुआवजा दिया जायप्रदर्शन करने वालों में रामबदन गोंड, अदालत हुसैन, महेंद्र राजभर, कमरुन निशा, सोनी आजाद, शमीम अख्तर, कमलेश चौरसिया, परमज्योति, काशीनाथ कुशवाहा, चक्रपाणि तिवारी, सुबाष गुप्ता, महेंद्र गोंड, रामखेदारू यादव, केश्वर निषाद, राजमंगल निषाद, रामाज्ञा शामिल रहे। आंदोलन के समर्थन में किसान खेत मजदूर संघ के राष्ट्रीय नेता शिवाजी राय भी मौजूद रहे


Popular posts
Coronavirus Live Updates: यूपी में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सिनेमा हॉल, जिम और क्लब को बंद करने का निर्णय किया गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ नोएडा और गाजियाबाद में 31 मार्च तक प्रशासन ने इन सार्वजनिक स्थलों को बंद करने के आदेश दिए हैं।
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आदेश में कहा कि लखनऊ के सभी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, डिस्को क्लब, स्विमिंग पूल और जिमखाने आगामी 31 मार्च तक बंद किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
दूसरे चरण में  भारतीय जनता पार्टी के 18 पुरुष व 2 महिला, बीएसपी के 14 पुरुष, सीपीआई के 2 पुरुष, सीपीआई एम के 1 पुरुष, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 6 पुरुष, एनसीपी के 1 पुरुष व 1 महिला, एआईटीसी के 5 पुरुष व 1 महिला, आजसू पार्टी के 10 पुरुष व 2 महिला, जेवीएम के 16 पुरुष व 4 महिला, झामुमो के 13 पुरुष व 1 महिला प्रत्याशी हैं,
Image
गाजियाबादः कोरोना पॉजिटव हुआ फ्रांस से आया डॉक्टर, जिले में तीसरा केस