स्कूलों को बनाया जाएगा अस्थाई जेल

देवरियासुप्रीम कोर्ट में चल रही अयोध्या मामले की सुनवाई के निर्णय को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को पुलिस पहले ही चिह्नित कर ली है। अब विद्यालयों को चिह्नित करने का कार्य शुरू हो गया है। ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें अस्थाई जेल के रुप में प्रयोग किया जाए। दो दिनों के अंदर सभी थानाध्यक्षों को इसकी सूची उपलब्ध कराने के साथ ही वहां की व्यवस्थाएं भी देख लेने का निर्देश दिया गया है। सर्वोच्च न्यायालय में अयोध्या मामले की सुनवाई चल रही हैअफसरों का मानना है कि दस नवंबर से लेकर 17 नवंबर के बीच इसका फैसला आ सकता है। फैसला आने के बाद कुछ दिक्कत आ सकती है। इसलिए थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया था कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर लिए जाए, जो निर्णय आने के बाद माहौल बिगाड़ सकते हैं। इस सूची में में पक्ष व विपक्ष दोनों वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है। साथ ही हर थानों पर दो-दो क्यूआरटी का गठन कर लिया गया है, जो जरुरत पड़ने पर हर जगहों पर पहुंच सके। साथ ही कुछ लोगों को पुलिस ने चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की है। सभी थानों पर लाउडस्पीकर भी लगाया जा रहा है, ताकि कोई भी निर्देश देने पर हर व्यक्ति तक वह सूचना दी जा सके। एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि फैसला को लेकर तैयारी चल रही है। उम्मीद है कि लोग आपसी भाईचारे का संदेश अब तक देते आए हैं, इस बार भी इस जिले के लोग शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे।


Popular posts
Coronavirus Live Updates: यूपी में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सिनेमा हॉल, जिम और क्लब को बंद करने का निर्णय किया गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ नोएडा और गाजियाबाद में 31 मार्च तक प्रशासन ने इन सार्वजनिक स्थलों को बंद करने के आदेश दिए हैं।
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आदेश में कहा कि लखनऊ के सभी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, डिस्को क्लब, स्विमिंग पूल और जिमखाने आगामी 31 मार्च तक बंद किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
दूसरे चरण में  भारतीय जनता पार्टी के 18 पुरुष व 2 महिला, बीएसपी के 14 पुरुष, सीपीआई के 2 पुरुष, सीपीआई एम के 1 पुरुष, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 6 पुरुष, एनसीपी के 1 पुरुष व 1 महिला, एआईटीसी के 5 पुरुष व 1 महिला, आजसू पार्टी के 10 पुरुष व 2 महिला, जेवीएम के 16 पुरुष व 4 महिला, झामुमो के 13 पुरुष व 1 महिला प्रत्याशी हैं,
Image
गाजियाबादः कोरोना पॉजिटव हुआ फ्रांस से आया डॉक्टर, जिले में तीसरा केस