बॉलीवुड में बहुत सारे एक्टर रातों-रात स्टार बन गए. कई लोगों ने अचानक मिली कामयाबी को बरकरार रखा तो कई लोग उसे नहीं संभाल पाए. बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी एक ऐसे एक्टर की तस्वीर अपने साथ शेयर की है जो रातों-रात स्टार बन गए थे, लेकिन उसके बाद शायद ही कभी मुख्य किरदार में नजर आया हो.
नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर 1985 की फिल्म त्रिकाल के को-स्टार के साथ तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर 1985 की है. तस्वीर में उनके साथ नितिन भगत हैं. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, थ्रोबैक... त्रिकाल में मैं और निखिल. निखिल अब तुम कहां हो. अब तुम कैसे दिखते हो?
खैर, नीना गुप्ता के इस सवाल का जवाब देना कोई मुश्किल नहीं है. निखिल भग बीच-बीच में कई बार स्क्रीन पर दिखे हैं और नीना गुप्ता के इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट करके भी उन्हें निखिल के बारे में जानकारी दे दी है. बता दें निखिल भगत ने 2015 में इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा में दीपिका पादुकोण के पिता का रोल किया था. निखिल भगत ने 1984 में फिल्म हिप हिप हुर्रे से बॉलीवुड डेब्यू किया था.